टेल्को वर्कर्स यूनियन : सत्ता पक्ष ने अधिवक्ता से ली सलाहजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो सकती है. सत्ता पक्ष की ओर से अधिवक्ता से इस संबंध में विचार-विमर्श कर राय ली गयी. अधिवक्ता ने सोमवार को चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने की सलाह दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ने सलाह दी है कि चार सप्ताह के भीतर चुनाव संपन्न करवाने का निर्देश हाई कोर्ट ने दिया था उसके पश्चात उपायुक्त के आदेश से यह स्पष्ट है कि टेल्को यूनियन के द्वारा चुनाव करवाया जायेगा व चुनाव 2011 की तरह हो इसके लिए प्रशाासन ने पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है. अधिवक्ता की ओर से यह भी कहा गया कि 2011 में जैसे चुनाव की प्रक्रिया थी वैसे चुनाव प्रारंभ करिये यदि जिला प्रशासन को या पर्यवेक्षक को आपत्ति होगी तो लिखित आयेगी उसके बाद उस पर विचार किया जायेगा. विपक्षी खेमे की ओर से बैठक के लिए आपत्ति, चुनाव संचालन समिति में सहमति या अन्य विंदुओं पर अधिवक्ता ने कहा कि यूनियन (वर्तमान कमेटी) को चुनाव करवाने का निर्देश दिया गया है अब इसको लेकर किसी को आपत्ति है तो क्या सभी 3500 सदस्य से पुछकर चुनाव पदाधिकारी, चुनाव संचालन समिति बनेगा या फिर जिला प्रशासन सभी 3500 को पत्र देगा कि अपना चुनाव करवाइये. अधिवक्ता ने यह भी सलाह दी कि उपायुक्त के पत्र से यह स्पष्ट है कि तीनो पर्यवेक्षक सिर्फ पर्यवेक्षण करेंगे इसलिए चुनाव प्रारंभ करें.
Advertisement
सोमवार से शुरु हो सकती है चुनावी प्रक्रिया असंपादित
टेल्को वर्कर्स यूनियन : सत्ता पक्ष ने अधिवक्ता से ली सलाहजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो सकती है. सत्ता पक्ष की ओर से अधिवक्ता से इस संबंध में विचार-विमर्श कर राय ली गयी. अधिवक्ता ने सोमवार को चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने की सलाह दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement