25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवोकेट एक्ट के तहत कार्यकारिणी समिति का गठन असंपिादत

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड राज्य बार कौंसिल में एडवोकेट एक्ट 1961 में प्रदत्त नियम, परिनियम के तहत अपने सारे निर्णयों के कार्यान्वयन करने के लिए कार्यकारिणी समिति एवं अन्य उप समितियों का गठन किया. झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन एवं वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को कौंसिल की कार्यकारिणी समिति, पेंशन समिति, नियुक्ति एवं […]

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड राज्य बार कौंसिल में एडवोकेट एक्ट 1961 में प्रदत्त नियम, परिनियम के तहत अपने सारे निर्णयों के कार्यान्वयन करने के लिए कार्यकारिणी समिति एवं अन्य उप समितियों का गठन किया. झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन एवं वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को कौंसिल की कार्यकारिणी समिति, पेंशन समिति, नियुक्ति एवं चयन समिति, मीडिया कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन एवं उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन को नियमन कमेटी, कानूनी जागरुकता, जर्नल कमेटी व सेमिनार कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही प्रकाश कुमार झा को कोल्हान कमेटी का को चेयरमैन तथा कौंसिल के वित्त समिति, अनुशासन समिति में सदस्य, राज्य बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन प्रेमचंद त्रिपाठी को स्टीयरिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. राज्य बार कौंसिल के सदस्य मो सुहैल अनवर को इनरोलमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही कौंसिल के सदस्य पूर्व उपाध्यक्ष एसएन राय को अनुशासन समिति का चेयरमैन तथा कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाया गया है. झारखंड राज्य बार कौंसिल ने सभी सदस्यों को जिला वार प्रभारी भी बनाया है. इसमें राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन एवं सदस्य रामसुभग सिंह को जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के प्रभारी बनाये गये हैं. वहीं कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ल को चाईबासा, चक्रधरपुर एवं हजारीबाग के प्रभारी, प्रकाश कुमार झा को पलामू, बुंडू, घाटशिला, अनिल कुमार महतो को रामगढ़, अमर कुमार सिंह को साहेबगंज, हेमंत कुमार सिकरवार कोडरमा, नीलेश कुमार को लातेहार ाक प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें