18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर को राष्ट्रीय शहादत दिवस घोषित किया जाये : सीजीपीसी (फोटो हैरी 3)

प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर 15 नवंबर को राष्ट्रीय शहादत दिवस घोषित करने की मांग की है. अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने व […]

प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर 15 नवंबर को राष्ट्रीय शहादत दिवस घोषित करने की मांग की है. अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने व आतंकवाद फैलाने के आरोप मंे पंजाब समेत देश की अन्य जेलों में बंद निर्दोष सिखों को छुड़ाने का वायदा चुनाव पूर्व सरकारों द्वारा सिख कौम से किया जाता रहा है, लेकिन अब तक सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया है. निर्दोष सिखों को जेल से छुड़ाने की मांग को लेकर बापू सूरत सिंह 183 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. पंजाब और केंद्र सरकार संवेदनशील रुख अपना कर निर्दोषों को छुड़ाने के स्थान पर भूख हड़ताल तुड़वाने पर लगी है. प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, सतपाल सिंह सत्ता, रघुबीर सिंह, जगदीश सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरदयाल सिंह , त्रिलोचन सिंह, जसवंत सिंह भोमा, केएस पन्नू, कुलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें