वे गुरुवार को मानगो स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जुस्को, टिनप्लेट सहित अन्य शामिल है. सभी कंपनियों के प्रबंध निदेशक सहित अन्य पदाधिकारियों को नोटिस (शो-कॉज) भेजा गया है़.
यह नोटिस कानूनी कार्रवाई के पूर्व का पत्र है. आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही कार्रव़ाई के दायरे को आगे बढ़ाते हुए निकाय, परिषद, रेलवे व केंद्र सरकार से जुड़े प्रतिष्ठानों में यूएएन नंबर एक्टिवेट कराने का अभियान चलाया जायेगा.