फोटोजादू 1 – प्रेस वार्ता करते सूर्य नारायण दूबे व अन्य.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानन बैकिंग कंपनी भविष्वा डेवलपमेंट एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी और एजेंटों पर मामला दर्ज होने के बाद इससे जुड़े लोग हरकत में आ गये हैं. कंपनी से जुड़े लोगों ने बुधवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा में प्रेस वार्ता करके कंपनी की वर्तमान स्थिति को सामने रखा तथा निवेशकों को धैर्य रखने की बात कही. स्थानीय को-ऑर्डिनेटर सूर्य नारायण दूबे ने बताया कि कंपनी के मालिक की मौत के बाद भी निवेशकों को उनकी रकम किस्तों में दी जा रही है. लेकिन इसके लिए निवेशकों को कोलकाता स्थित मुख्यालय जाकर अपने कागजात दिखाने पड़ रहे हैं. कई निवेशकों को किस्तों में चेक के माध्यम से पैसे मिले हैं. अभी तक किसी का चेक बाउंस होने की शिकायत नहीं मिली है. बताया कि कोई निवेशक यदि हमें साथ लेकर मुख्यालय जाना चाहे तो वे उसके साथ चलने को भी तैयार हैं.मालूम हो कि राखा कपर निवासी रंजना देवी ने सूर्य नारायण दूबे, कोलकाता निवासी एमडी आलोक कुमार पुई, डायरेक्टर अजीत कुमार सील, एजेंट लक्ष्मी देवी के विरुद्ध मंगलवार को घाटशिला न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज करायी है. इसमें एक लाख पांच हजार रुपये इन लोगों द्वारा ठगी किये जाने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले राखा के ही गौर हरी महतो सहित कुछ अन्य लोगों ने भी न्यायालय में इस तरह की शिकायतवाद दर्ज करायी है. वार्ता में कंपनी से जुड़े कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
Advertisement
शिकायतवाद दर्ज होने के बाद हरकत में आये एजेंट-पदाधिकारी
फोटोजादू 1 – प्रेस वार्ता करते सूर्य नारायण दूबे व अन्य.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानन बैकिंग कंपनी भविष्वा डेवलपमेंट एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी और एजेंटों पर मामला दर्ज होने के बाद इससे जुड़े लोग हरकत में आ गये हैं. कंपनी से जुड़े लोगों ने बुधवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा में प्रेस वार्ता करके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement