आदित्यपुर: एस टाइप मोड़ के पास दीप कॉम्पलेक्स के सामने मुख्य सड़क के सर्विस लेन निर्माण का काम जिला प्रशासन द्वारा शुरू करवाया गया. इस दौरान हल्का विरोध हुआ, लेकिन उसे शांत कर दिया गया. यहां पर लगे बिजली के ट्रांसफारमर को भी तत्काल हटाया गया.
इस अवसर पर जिला के उपायुक्त केएन झा, एडीसी सीके सिंह, एसडीओ सीबी सिंह, सीओ लखीराम बास्के, आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र के अलावा पुलिस बल उपस्थित थे. उपायुक्त श्री झा ने बताया कि यहां पर काफी दिनों से काम रुका हुआ था.
साथ ही कहा कि शेर-ए-पंजाब चौक के पास भी अतिक्रमण है. उससे संबंधित लोगों को नोटिस दी जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि संबंधित लोग अतिक्रमण स्वयं हटा लें.