मानगो के आधे हिस्से, एनएच से सटे गांवों व पटमदा, बोड़ाम में छह घंटे तक कटी रही बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में सोमवार को छह घंटे की मशक्कत के बाद पांच एमवीए का पुराना ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसके लिए सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक शट डाउन लिया गया था. इस दौरान कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से जुड़े मानगो के आधे हिस्से में, जवाहरनगर, चेपा पुल के अलावा एनएच 33 से जुड़े दर्जनों गांवों में, पटमदा फीडर, बोड़ाम फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर में तेलभर कर चौबीस घंटे चार्ज किया जायेगा, फिर मंगलवार शाम तक विद्युत लोड दिया जायेगा. बिजली मिस्त्री को लगा करंट, भर्तीजमशेदपुर. बिरसानगर में रविवार रात साढ़े बारह बजे एलटी लाइन में काम करने के दौरान बिजली मिस्त्री तारा शंकर मंडल को करंट लग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा के सहयोग से उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उसकी स्थिति सामान्य है.
Advertisement
कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में लगा ट्रांसफार्मर (फोटो कुमार आनंद)
मानगो के आधे हिस्से, एनएच से सटे गांवों व पटमदा, बोड़ाम में छह घंटे तक कटी रही बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में सोमवार को छह घंटे की मशक्कत के बाद पांच एमवीए का पुराना ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसके लिए सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक शट डाउन लिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement