तसवीर : 13 सीबीएस -15 आरवीएस व करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी – दो दिनों में निकलेगा एमसीए सेंकेड सेमेस्टर का परिणाम : वीसी प्रतिनिधि, चाईबासा सत्र विलंब होने से उत्पन्न हुई परेशानी को लेकर सोमवार को आरवीएस कॉलेज, जमशेदपुर व करीम सिटी कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने कुलपति से सत्र समय पर चलाने की मांग की. साथ ही एमसीए के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित करने का आग्रह किया. विद्यार्थियों ने कहा कि सत्र 2014-17 की अबतक एक भी परीक्षा नहीं हुई है. जबकि दो सेमेस्टर की परीक्षा अब तक हो जानी चाहिए थी. विलंब होने की वजह से कई विद्यार्थी कॉलेज छोड़ चुके हैं. इसी तरह सत्र 2012-15 एक साल विलंब से चल रहा है. अबतक इसकी पूरी परीक्षा नहीं हुई है. 2013-16 सत्र का हाल भी बुरा है. इधर, कुलपति ने कहा कि विवि की ओर से सत्र समय पर चले, इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम दो दिनों के अंदर विवि निकाल देगा तथा अन्य सत्र की परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. मौके पर आरवीएस कॉलेज के विद्यार्थी शिव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रशांत कुमार, शैलेश सिंह, मनोज, जयंत, पवीर कुमार, बिटू, शारीक अहमद तथा करीम सिटी कॉलेज के बिटू, कार्तिक समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.
Advertisement
विद्यार्थियों ने सत्र विलंब को लेकर कुलपति से की मुलाकात
तसवीर : 13 सीबीएस -15 आरवीएस व करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी – दो दिनों में निकलेगा एमसीए सेंकेड सेमेस्टर का परिणाम : वीसी प्रतिनिधि, चाईबासा सत्र विलंब होने से उत्पन्न हुई परेशानी को लेकर सोमवार को आरवीएस कॉलेज, जमशेदपुर व करीम सिटी कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement