जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय शिविर का समापनअसिस्टेंट डायरेक्टर एसएस रॉय ने किया संबोधितसंवादादाता, जमशेदपुर भारत स्काउट एंड गाइड के नेशनल हेड क्वार्टर के असिस्टेंट डायरेक्टर एसएस रॉय ने कहा कि स्काउट एंड गाइड की अपनी एक अलग पहचान है, और इस पहचान को बनाये रखना सभी की सामूहिक जवाबदेही है. एसएस रॉय रविवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. शिविर में 15 जिलों से पहुंचे कुल 320 स्काउट एंड गाइड को उन्होंने कई टिप्स दिये. उन्होंने उदाहरण के साथ छोटी-छोटी बातों को समझाया. इस दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में विनोद चंद्र, शालिनी सिंह, आलोक बनर्जी, रांची के निहाल और धनबाद की रजनी ने सभी को जीवन के व्यावहारिक पक्षों को बताया.चार टॉपिक पर हुई चर्चाबच्चों को मुख्य रूप से चार टॉपिक पर कई अहम बातें बतायी गयीं. सबसे पहले उन्हें अपनी इमेज बनाने का अह्वान किया गया. बताया गया कि हर इनसान की अपनी व्यक्तिगत इमेज होती है और वह इमेज ही उसकी पहचान होती है. इसके बाद बताया गया कि वे जीवन में किसी न किसी को रोल मॉडल अवश्य बनायें. रोल मॉडल माता-पिता से लेकर कोई भी हो सकता है. बच्चों को मिरर टू मिरर और राउंड द वर्ल्ड थीम के जरिये भी समझाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्काउट एंड गाइड की अपनी एक अलग पहचान (फोटो मनमोहन एक)
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय शिविर का समापनअसिस्टेंट डायरेक्टर एसएस रॉय ने किया संबोधितसंवादादाता, जमशेदपुर भारत स्काउट एंड गाइड के नेशनल हेड क्वार्टर के असिस्टेंट डायरेक्टर एसएस रॉय ने कहा कि स्काउट एंड गाइड की अपनी एक अलग पहचान है, और इस पहचान को बनाये रखना सभी की सामूहिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement