वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी में निर्मल जल अभियान के तहत 2016 के अप्रैल माह तक हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री दास ने कहा कि बिरसानगर जलापूर्ति योजना में पीपीपी मोड में लोगों तक पानी पहुंचाया जायेगा. इसके तहत राज्य सरकार 40 फीसदी और टाटा स्टील 60 फीसदी खर्च करेगी. इसके लिए बातचीत प्रारंभ हो चुकी है.विधायक फंड से स्वच्छ विधानसभा बनायेंगेश्री दास ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी में विधायक फंड से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत हर घर में शौचालय का इंतजाम किया जायेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को शौचालय बनाने के लिए हर घर का सर्वे करने को कहा गया है.एमएलए फंड का पूरा तीन करोड़ खर्च होगाश्री दास ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन करोड़ रुपये का विधायक फंड आ चुका है. इससे सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. फंड का बेहतर उपयोग हो इसके लिए कार्यकर्ताओं की मदद ली जायेगी.जो जिस फील्ड में है, ईमानदारी से काम करेमुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को यह सोचना होगा कि वह क्या काम करता है और उसका कर्तव्य क्या है. हर जनप्रतिनिधि को अपना कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए. जो जिस फील्ड में है, उसमें ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करे. आगे बढ़ने और विकास करने का यही मूल मंत्र है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा संग मिलकर घर-घर पहुंचायेंगे पानी : रघुवर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी में निर्मल जल अभियान के तहत 2016 के अप्रैल माह तक हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री दास ने कहा कि बिरसानगर जलापूर्ति योजना में पीपीपी मोड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement