18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन

आइटी सचिव और राजस्व सचिव ने सभी जिलों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग जमशेदपुर : 15 नवंबर से पूरे राज्य में ऑनलाइन जमीन का म्यूटेशन किया जायेगा. राजस्व सचिव केके सोन ने सभी जिलों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और राजस्व सचिव केके सोन ने शुक्रवार को […]

आइटी सचिव और राजस्व सचिव ने सभी जिलों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग
जमशेदपुर : 15 नवंबर से पूरे राज्य में ऑनलाइन जमीन का म्यूटेशन किया जायेगा. राजस्व सचिव केके सोन ने सभी जिलों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और राजस्व सचिव केके सोन ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की. साथ ही लैंड बैंक में चिन्हित की गयी सरकारी जमीन का 15 तक भौतिक सत्यापन कर जिले की वेबसाइट में डालने का निर्देश दिया.
सभी पदाधिकारियों-कर्मियों का ऑनलाइन रहेगा ब्योरा : वीसी में मानव संपदा प्रबंधन सिस्टम के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों की सेवा पुस्तिका और पारिवारिक ब्योरा ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया है.
इसमें कर्मचारी-पदाधिकारी की कब नियुक्ति रही, कब-कब कहां पोस्टिंग रही, परिवार में कौन-कौन हैं, सभी ब्योरा ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सेवा के अधिकार के तहत जिले में नामित पदाधिकारियों का नाम, प्रथम अपीलीय पदाधिकारी, द्वितीय अपीलीय अधिकारी का नाम इस माह तक भेजने का निर्देश दिया गया है. सेवा के अधिकार के तहत नामित व अपीलीय पदाधिकारी का नाम ऑनलाइन रहेगा.
वनाधिकार, लैंड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन व पंचायत चुनाव की वीसी आज
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत अन्य पदाधिकारी शनिवार को दोनों एसडीओ, सभी बीडीओ और सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. वीसी में वनाधिकार अधिनियम, नेशनल लैंड रिकार्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम के कार्य की प्रगति की समीक्षा की जायेगी.
मुसाबनी प्रखंड में 15 जुलाई से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसकी तैयारी की समीक्षा होगी. साथ ही पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची विखंडीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें