17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटर व साइकिल से ढोयी जा रही बालू (फोटो है हैरी 2 से चार)

फ्लैग : बालू माफियाओं ने बालू चोरी का निकाला नायाब तरीका मजदूरों को काम पर लगाया गया, जमकर हो रही ढुलाईदोमुहानी से लेकर कपाली तक में नदी से निकाली जा रही बालूखनन विभाग की मिलीभगत का आरोपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबालू माफियाओं ने बालू चोरी का नायाब तरीका निकाला है. बालू उठाव को रोकने का आदेश दिया […]

फ्लैग : बालू माफियाओं ने बालू चोरी का निकाला नायाब तरीका मजदूरों को काम पर लगाया गया, जमकर हो रही ढुलाईदोमुहानी से लेकर कपाली तक में नदी से निकाली जा रही बालूखनन विभाग की मिलीभगत का आरोपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबालू माफियाओं ने बालू चोरी का नायाब तरीका निकाला है. बालू उठाव को रोकने का आदेश दिया गया है और बालू घाट की नीलामी हो चुकी है, लेकिन पर्यावरणीय क्लीयरेंस न मिलने के कारण बालू का उठाव नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए बालू माफियाओं ने रास्ता निकाला है और स्कूटर व मोटरसाइकिल से लेकर साइकिल से बालू की ढुलाई की जा रही है. इसकी रोकथाम भी नहीं हो पा रही है. स्थानीय पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से सारा खेल चल रहा है. यही नहीं, बालू घाट के पास ही बालू का स्टॉक सोनारी समेत कदमा तक में किया जा रहा है और वहीं से बालू को ब्लैक में बेचा जा रहा है. सैकड़ों मजदूरों को इस काम में लगाया गया है. बताया जाता है कि बालू माफियाओं ने रोजाना कमाने खाने वाले लोगों का जुगाड़ लगाया है. वहां से वे लोग बालू का उठाव कराते हैं और उनको हर दिन की हाजिरी देते हैं. बालू को उठाने के लिए उनको गाड़ी से लेकर साइकिल तक दी गयी है और गंतव्य स्थान पर उनको स्टॉक करने के लिए दे दिया जाता है. इसके बाद वहां से बालू के पूरे स्टॉक को गाडि़यों में भरकर ले जाया जाता है. इससे नदी को भी नुकसान पहुंच रहा है और राजस्व की भी हानि है. इस पूरे कार्य में स्थानीय लोगों का हाथ है. इसको लेकर बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने को कोई तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें