27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी बची है परोपकारिता व ईमानदारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस दुनिया व युग में आज भी परोपकारिता और ईमानदारी बची हुई है. किसी परेशान व मजबूर व्यक्ति को सहारा देनेवाले लोग हैं. इसकी मिसाल वह महिला, दो सिख युवक और यहां के टेंपो चालक हैं, जिन्होंने दलमा बेस कॉलोनी निवासी नोजीत कुमार दासगुप्ता की मदद की.श्री दासगुप्ता आठ जुलाई को हावड़ा से […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस दुनिया व युग में आज भी परोपकारिता और ईमानदारी बची हुई है. किसी परेशान व मजबूर व्यक्ति को सहारा देनेवाले लोग हैं. इसकी मिसाल वह महिला, दो सिख युवक और यहां के टेंपो चालक हैं, जिन्होंने दलमा बेस कॉलोनी निवासी नोजीत कुमार दासगुप्ता की मदद की.श्री दासगुप्ता आठ जुलाई को हावड़ा से टाटा लौट रहे थे. गठिया रोग से पीडि़त व दाहिने हाथ में चोट की वजह से वह अपने सामान का बोझ भी ठीक से नहीं उठा पा रहे थे. स्टेशन के प्याऊ से एक बोतल पानी लेना भी कठिन था. लाख अनुनय-विनय के बाद भी कोई मदद को सामने नहीं आया. लेकिन उस भीड़ में एक महिला ने श्री दासगुप्ता की मजबूरी समझी और प्याऊ से बोतल में पानी भर कर दिया. लेकिन ट्रेन स्टील एक्सप्रेस छूट चुकी थी. तब प्रतीक्षालय में गुरुप्रीत व दलजीत सिंह नामक दो युवक मिले, जिन्होंने ट्रेन की जानकारी लेने के साथ ही उनके सामान की देखभाल की और आरक्षण टिकट कराया. इतना ही नहीं आधी रात को टाटानगर स्टेशन पर उतरकर घर पहुंचने तक मोबाइल पर फोन करके कुशलक्षेम भी पूछते रहे. दोनों युवकों को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई जाना था. यहां पहुंचने के बाद राजेश यादव नामक उस टेंपो चालक ने फोन किया, जिसने टाटानगर स्टेशन से दलमा बेस कॉलोनी स्थित घर तक छोड़ा था. उसने बताया कि टेंपो में बैग छूट गया है, उसे आकर ले लें. राजेश यादव के कीताडीह स्थित घर तक पहुंचने में आजादनगर, टेल्को के टेंपो चालक श्री मंडल, अयोध्या कुमार यादव ने श्री गुप्ता को सहयोग किया. श्री गुप्ता ने इन लोगों को समाज के लिए हितकारी व उपकारी बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें