गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे सीएम- सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा नेता व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार के कार्य व योजना का विरोध करना है. वह राज्य हित में कार्य करते रहेंगे. ऐसे विरोध से उनका विकास कार्य प्रभावित नहीं होगा. बीते 14 वर्ष से राज्य में यहीं होते आया है. विपक्ष अपना काम कर रहा है, हम अपना काम कर रहे हैं. श्री दास गुरुवार को एग्रिको स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से संक्षिप्त बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरुणा मिश्रा जैसे खिलाडि़यों को सम्मानित करती रहेगी. राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. इसके पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास शहर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर उनका जिला भाजपा अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने स्वागत किया. इस दौरान जिला पुलिस की ओर से उन्हें सलामी दी गयी. इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. वहीं मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल मौजूद थे. वे यहां से सीधे एग्रिको स्थित आवास चले गये. यहां समस्या लेकर पहुंचने वाले लोगों की बातें सीएम ने सुनीं. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. अरुणा मिश्रा को किया सम्मानितमुक्केबाज अरुणा मिश्रा को मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बधाई दी. इस दौरान उन्हें बुके देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने के लिए शाबाशी दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
विरोध करना विपक्ष का काम : रघुवर फोटो है दुबे जी का
गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे सीएम- सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा नेता व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार के कार्य व योजना का विरोध करना है. वह राज्य हित में कार्य करते रहेंगे. ऐसे विरोध से उनका विकास कार्य प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement