वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन ने सीएसआर कमेटी की पिछली बैठक में 30 जून तक सभी कंपनियों को वार्षिक सीएसआर प्लान देने कहा था, लेकिन अब तक एसचीएल और यूसील ने ही वार्षिक प्लान सौंपा है. यह बात गुरुवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक में सामने आयी. उपायुक्त ने शुक्रवार की शाम तक सभी कंपनियों को वार्षिक प्लान देने का निर्देश दिया है. बैठक में किन कंपनियों ने किस स्कूलों में बेंच-डेस्क दिया है और क्या-क्या काम किये जायेंगे इसका प्लान देने कहा गया. यह प्लान राज्य स्तरीय कमेटी को भेजी जायेगी. बैठक में टाटा स्टील, लाफार्ज, एचसीएल, यूसील, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे.टाटा मोटर्स ने बेंच-डेस्क देने के लिए 40 स्कूलों को चुनाबैठक में लाफार्ज के प्रतिनिधि ने एक स्कूल को कंप्यूटर देने की बात कही. उपायुक्त ने एक स्कूल को बेंच-डेस्क देने कहा. टाटा मोटर्स ने बेंच-डेस्क देने के लिए 40 स्कूलों को चिन्हित करने की जानकारी दी. स्कूलों की सूची शुक्रवार तक उपायुक्त ने देने को कही. जुस्को के प्रतिनिधि को शहर के एक आंगनबाड़ी केंद्र को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने और सॉफ्ट स्कील्ड करने को कहा गया. टाटा स्टील के प्रतिनिधि ने बताया कि सीएसआर के तहत 80-85 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उपायुक्त ने सीएसआर के तहत गुड़ाबांधा एक्शन प्लान में क्या सहयोग कर सकते हैं, यह देखने और घाटशिला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमियों को दूर करने का प्रस्ताव दिया. टाटा पावर के प्रतिनिधि ने 4 स्कूल में विद्युतीकरण और गदरा स्कूल में बेंच-डेस्क देने की बात कही.
BREAKING NEWS
Advertisement
एचसीएल-यूसील को छोड़़ किसी ने नहीं सौंपा वार्षिक प्लान
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन ने सीएसआर कमेटी की पिछली बैठक में 30 जून तक सभी कंपनियों को वार्षिक सीएसआर प्लान देने कहा था, लेकिन अब तक एसचीएल और यूसील ने ही वार्षिक प्लान सौंपा है. यह बात गुरुवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक में सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement