19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सटेंशन क्वार्टर रेगुलराइज होंगे

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों में कराये गये निर्माण (एक्सटेंशन) को रेगुलराइज किया जायेगा. रेगुलराइज करने के लिए कर्मचारियों को एक नवंबर तक का समय दिया गया है. कर्मचारियों को वेतन स्लिप के साथ एक नोटिस भी दी गयी है. चीफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉरपोरेट सर्विसेज द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि कई कर्मचारियों द्वारा […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों में कराये गये निर्माण (एक्सटेंशन) को रेगुलराइज किया जायेगा. रेगुलराइज करने के लिए कर्मचारियों को एक नवंबर तक का समय दिया गया है.

कर्मचारियों को वेतन स्लिप के साथ एक नोटिस भी दी गयी है. चीफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉरपोरेट सर्विसेज द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि कई कर्मचारियों द्वारा कंपनी के क्वार्टरों या क्वार्टर एरिया में अवैध तरीके से निर्माण कर दिया गया है. आवंटित क्वार्टर में अवैध निर्माण कार्य करना वर्क्‍स स्टैंडिंग ऑर्डर के खिलाफ है और यह भ्रष्टाचार की जद में आ रहा है.

नोटिस में कहा गया है कि वैसे कर्मचारी जिन्होंने क्वार्टर या क्वार्टर परिसर में अवैध निर्माण कराये हुए हैं उसको जुस्को के इपीसी में जाकर रेगुलराइज करा सकते हैं. स्टैंडर्ड नार्म्स के तहत इसको रेगुलराइज कराने को कहा गया है. कर्मचारियों को कहा गया है कि अप्रुवल लेटर और प्लान के साथ कंपनी के एस्टेट डिपार्टमेंट में एक नवंबर तक सारी जानकारी उपलब्ध करा दें. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो इसको कंपनी प्रबंधन गैर जिम्मेवार कार्रवाई मान सकता है.

क्या है परेशानी
कंपनी के अधिकांश कर्मचारी को दो कमरों के ही क्वार्टर आवंटित किये गये हैं. इनमें एक परिवार ही ठीक से नहीं रह पाता है. अगर माता-पिता साथ में हैं तथा बच्चे बड़े हो गये तो और परेशानी. ऐसे में अगर निर्माण कराये गये क्वार्टरों को तोड़ा गया तो निश्चित तौर पर परेशानी होगी. हालांकि रेगुलराइज करने का आदेश कुछ राहत दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें