– वर्तमान में सोमवार व शुक्रवार को दिया जाता है चिकेन संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में मरीजों को अब भोजन में मटन परोसा जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मौखिक आदेश जारी किया है. अब चिकेन के स्थान पर मेनू में मटन देने की तैयारी की गयी है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. आरवाई चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से मरीजों को चिकेन की जगह मटन देने की प्लानिंग है. हालांकि सरकार की ओर से अतिरिक्त राशि का आवंटन नहीं किया गया है. इस कारण मटन परोसने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है. डा. चौधरी ने बताया कि मरीजों को सोमवार व शुक्रवार को दोपहर के खाना में 100 ग्राम चिकेन दिया जाता है. मेनू कार्ड में मटन अंकित होने के बाद मरीजों को चिकेन की जगह मटन दिया जायेगा. डायबिटीज के मरीजों के लिए अलग मेनू तैयार किया जायेगा. बताया जाता है कि अस्पताल में आहार विभाग का फंड आने के साथ ही मरीजों को मटन देने का काम शुरू कर दिया जायेगा. वर्तमान में फंड का अभाव होने के कारण कई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. कई सुविधाएं शुरू करने की प्लानिंग पूरी होने के बावजूद शुरू नहीं किया जा रहा है. वर्तमान डाइट चार्ट सुबह का नाश्ता अंडा : प्रतिदिन दो केला : प्रतिदिनदूध : 250 एमएल प्रतिदिन दोपहर का खाना चावल(200 ग्राम), दाल (40 ग्राम), सब्जी (100ग्राम)/चिकेन (100 ग्राम)रात का खाना चार रोटी, दाल (40 ग्राम),सब्जी(100ग्राम)
Advertisement
एमजीएम में मरीजों को मिलेगा मटन
– वर्तमान में सोमवार व शुक्रवार को दिया जाता है चिकेन संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में मरीजों को अब भोजन में मटन परोसा जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मौखिक आदेश जारी किया है. अब चिकेन के स्थान पर मेनू में मटन देने की तैयारी की गयी है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. आरवाई चौधरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement