घुस कर सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा स्थित बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग स्पंज प्लांट में बीती रात नशे में तीन बदमाशों ने जबरन प्लांट में घुस कर उत्पात मचाया. निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की. प्लांट मालिक से खर्चा-पानी के लिए बतौर एक लाख रुपये प्रति माह रंगदारी नहीं देने पर बरबाद करने व जान मारने की धमकी दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में भुवन बारीक (20) नयागांव, दीपक गुप्ता (बड़ाजामदा), विश्वजीत दास (टंकीसाई) के नाम शामिल है. इन आरोपियों के खिलाफ प्लांट के पर्सनल मैनेजर हेमंत महतो ने बड़ाजामदा ओपी में मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में बताया गया है कि प्लांट से स्पंज लोड कर डंपर बाहर निकल रहा था. गेट खुलने पर तीनों बदमाश प्लांट के अंदर जबरन घुसने लगे. गेट के अंदर तैनात गार्ड हेमानंद पात्रो ने रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की कर जबरन घुस गया. भद्दी-भद्दी गालियां दी. कहा प्लांट में हम तीनों की गाडि़यां ही चलेगी. बाहरी व्यक्ति की गाड़ी नहीं चलेगी. ऐसा नहीं किया तो बरबाद कर देंगे. प्लांट में आग लगा देंगे. कर्मियों को भी जान से मार देंगे. इसके बाद ट्रांसपोर्टर बालकृष्ण पांडेय के साथ मारपीट की. हेमानंद गार्ड को भी मार कर जख्मी कर दिया. हमेशा प्लांट प्रबंधन से तीनों बदमाश रंगदारी की मांग करते आ रहे हैं.
Advertisement
बालाजी प्लांट में मचाया उत्पात, तीन गिरफ्तार
घुस कर सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा स्थित बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग स्पंज प्लांट में बीती रात नशे में तीन बदमाशों ने जबरन प्लांट में घुस कर उत्पात मचाया. निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की. प्लांट मालिक से खर्चा-पानी के लिए बतौर एक लाख रुपये प्रति माह रंगदारी नहीं देने पर बरबाद करने व जान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement