संजय ने पुराना विवाद के कारण पप्पू के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की बात स्वीकारी है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार शाम कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि पप्पू, संजय और राजेंद्र ने रविवार की शाम शराब पी.
इसके बाद तीनों ने सिंह होटल में भोजन किया. होटल के सीसीटीवी कैमरा में भोजन के दौरान उनके बीच हुई बकझक की तसवीर कैद है. फुटेज के आधार पर पुलिस को अनुसंधान में बल मिला. प्रेस कांफ्रेंस में परसुडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान, बागबेड़ा थाना प्रभारी बी उरांव भी मौजूद थे. मालूम हो कि सोमवार की सुबह पुलिस ने राजेंद्र तिवारी का शव बरामद किया था. हत्या के बाद से पुलिस ने पप्पू यादव, संजय और एक अन्य पप्पू को हिरासत में लिया था.