17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सेलेरियो डीजल कार को किया लांच फोटो मनमोहन

जमशेदपुर. साकची स्थित पेब्को मोटर्स में मंगलवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सेलेरियो डीजल कार की लांचिंग की गयी. कार की लांचिंग पेब्को मोटर्स के सेल्स मैनेजर जतिन पारिख व एचडीएफसी बैक के एरिया सेल्स मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने की. कार के बारे में जानकारी देते हुए जतिन पारिख ने बताया कि सेलेरियो डीडीआइएस […]

जमशेदपुर. साकची स्थित पेब्को मोटर्स में मंगलवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सेलेरियो डीजल कार की लांचिंग की गयी. कार की लांचिंग पेब्को मोटर्स के सेल्स मैनेजर जतिन पारिख व एचडीएफसी बैक के एरिया सेल्स मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने की. कार के बारे में जानकारी देते हुए जतिन पारिख ने बताया कि सेलेरियो डीडीआइएस 125 कार छोटी और सस्ती डीजल कार है. इसमें ईंधन की बचत के साथ-साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है. इस कार को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है. बाजार में यह छह रंगों में उपलब्ध है. इसमें एयरबैग की भी सुविधा है. इस कार का बाहरी डिजाइन आकर्षक है. इसका एक्स शोरूम दाम 481720 से शुरू होकर 587952 तक है. इसका 27.62 किलो मीटर एवरेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें