Advertisement
पुराना कोर्ट: कार का शीशा तोड़ 2 लाख उड़ाये
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत सेल्स टैक्स कार्यालय मोड़ (पुराना कोर्ट के पास) के पास सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार (जेएच 05 टी-6517) का शीशा तोड़कर दो लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे की है. बताया जाता है कि घटनास्थल के पास काफी संख्या में लोग थे. वहीं […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत सेल्स टैक्स कार्यालय मोड़ (पुराना कोर्ट के पास) के पास सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार (जेएच 05 टी-6517) का शीशा तोड़कर दो लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे की है. बताया जाता है कि घटनास्थल के पास काफी संख्या में लोग थे. वहीं 10 फीट की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस की जवान व सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. इस संबंध में मालिक मानगो निवासी मिथिलेश सिंह ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. सूचना पाकर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने तीन घंटे तक सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, लेकिन सफलता नहीं मिली.
5 से 7 मिनट में हुई घटना
भुक्तभोगी मिथिलेश सिंह ने बताया कि वह गाड़ी खड़ी कर स्टांप पेपर खरीदने गये थे. दुकान में पहुंचने पर याद आया कि उन्होंने पर्स कार में रखे बैग में छोड़ दिया है. वह तुरंत बैग लेने कार के पास पहुंचे. इस दौरान देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है. उन्होंने कहा कि पांच से सात मिनट के बीच घटना हुई.
एसबीआइ (बिष्टुपुर) से निकाले थे रुपये :जेसीबी कंपनी में मिथिलेश के साथ काम करने वाले अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मिथिलेश सिंह ने आदित्यपुर में एक जमीन खरीदने का सौदा तय किया था. इसी के मद्देनजर उन्होंने बिष्टुपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये निकाले. रुपये से भरा बैग सीट पर रखकर वे एग्रीमेंट के लिए स्टांप पेपर खरीदने पुराना कोर्ट के पास गये थे.
बैंक से कर रहे थे पीछा
पुलिस ने जांच में पाया कि चोर मिथिलेश का पीछा बैंक से कर रहे थे. कोर्ट के पास मिथिलेश सिंह ने कार खड़ी की. इस दौरान समय मिलते ही चोर ने घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस को आशंका है कि बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.
कार का शीशा तोड़कर दो लाख रुपये चोरी कर ली गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कार जिस जगह खड़ी थी. वहां का फुटेज कैमरा में कैद नहीं हुआ है. घटना के समय आने वाले वाली बाइक व घटना स्थल पर रुकने वाले लोगों की तस्वीर पुलिस खंगाल रही है. – चंदन झा, सिटी एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement