वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड में सोमवार को नीलू कुदादा नामक महिला ने सुभाष मित्तल (आरटीआइ कार्यकर्ता) पर 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं सुभाष मित्तल का कहना है कि जांच अधिकारी (बीसीओ) अनिल कुमार के समक्ष उनके साथ सुरेश निषाद ने मारपीट की. हालांकि श्री मित्तल की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. वे इस मामले में डीसी-एसपी से मिलकर जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे. महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. महिला नीलू कुदादा के मुताबिक पिछले 10 दिनों से वह 165 फीट सड़क का निर्माण कार्य करवा रही है. घटिया निर्माण की बात कहते हुए सुभाष मित्तल ने सोमवार की शाम पांच बजे निर्माण कार्य बंद करा दिया और 10 हजार रुपये मांगे. विरोध करने पर मारपीट की और अपशब्द का प्रयोग किया. वहां मौजूद अशोक प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, सुरेश निषाद, संतोषी देवी, लीला ने बीच बचाव किया. इधर, सुभाष मित्तल के मुताबिक उनके द्वारा की गयी जांच की मांग पर सोमवार को जांच अधिकारी (बीसीओ) अनिल कुमार आये थे. जांच के क्रम में घर के अंदर सरकारी चापाकल गाड़ने की बात जैसे ही शुरू हुई, आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष मित्तल के साथ उसी रोड के सुरेश निषाद ने मारपीट शुरू कर दी. बाद में दोनों को हटाया गया. मित्तल ने कहा कि वे मामला दर्ज नहीं करायेंगे और उनके साथ हुई मारपीट और भ्रष्टाचार के खिलाफ उपवास के जरिये आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुभाष मित्तल पर मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड में सोमवार को नीलू कुदादा नामक महिला ने सुभाष मित्तल (आरटीआइ कार्यकर्ता) पर 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं सुभाष मित्तल का कहना है कि जांच अधिकारी (बीसीओ) अनिल कुमार के समक्ष उनके साथ सुरेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement