संवाददाता, जमशेदपुर बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचने के लिए टीका लगाना बहुत जरूरी है. उक्त बातें साकची स्थित एक होटल में आइएपी द्वारा आयोजित सेमिनार में डॉक्टर सुधीर मिश्रा ने कहीं. वे न्यूमोकोकल डिजीज पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक प्रकार की बैक्टीरिया स्ट्रेप्टोकॉक्स न्यूमोनी से बच्चों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं. जिसमें छाती का संक्रमण, कान में संक्रमण, मस्तिष्क का संक्रमण आदि प्रमुख है. कुछ केस जानलेवा भी हो जाता है. इस तरह का केस एक से पांच साल तक के बच्चों को ज्यादा होता है. कोई भी डॉक्टर बच्चों की बीमारी के लक्षणों से समझ पाते हैं, लेकिन रक्त की विभिन्न प्रकार की जांच, एक्स रे वगैरह साधारण जांच से भी पता चल जाता है. विशिष्ट जांच की बहुत कम ही जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि राज्य में थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित अधिक बच्चे हैं. सेमिनार में डॉ विरेंद्र प्रसाद, डॉ केके चौधरी, डॉ प्रवीण चंद्रा, अजय राज, श्यामलाल मुर्मू, जॉय भादुड़ी, विजय कुमार, केआर हांसदा, मनोज कुमार, राजीव शरण, मिथिलेश सहित अन्य कई डॉक्टर उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीका से कई बीमारियों का बचाव : डॉ सुधीर मिश्रा (फोटो आइएपी के नाम से है
संवाददाता, जमशेदपुर बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचने के लिए टीका लगाना बहुत जरूरी है. उक्त बातें साकची स्थित एक होटल में आइएपी द्वारा आयोजित सेमिनार में डॉक्टर सुधीर मिश्रा ने कहीं. वे न्यूमोकोकल डिजीज पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक प्रकार की बैक्टीरिया स्ट्रेप्टोकॉक्स न्यूमोनी से बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement