जेएसए ए डिवीजन लीगजमशेदपुर. श्रीकांत सिंह की हैट्रिक गोल की मदद से ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी (जीएफए) ने जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी को 4-2 से हराया. आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के इस मुकाबले में ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी पर हावी रही. जीएफए के श्रीकांत सिंह ने (26वें, 31वें व 58वें मिनट) ने तीन और चरण सिंह (67वें मिटन) ने एक गोल किया. जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी की ओर से नीरज करवा व सीताराम सरदार ने एक-एक गोल किया. सिद्धो-कान्हू -यूएफए मैच ड्रॉसुपर डिवीजन लीगजमशेदपुर. गोपाल मैदान में सिद्धो-कान्हू क्लब व यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी (यूएफए) के बीच खेला गया सुपर डिवीजन का मैच ड्रॉ रहा. मैच के 24वें मिनट में यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी के दुर्गा मुंडा ने गोल दाग कर अपनी टीम को पहली बढ़त दिला दी. यूएफए की बढ़त मैच के 80वें मिनट तक बरकरार रही. मैच के 80वें मिनट में सिद्धो कान्हू के नितिश मांझी ने गोल दागकर अपनी टीम को मैच में बराबरी दिला दी. मैच के दौरान निनतिश मांझी को रेफरी ने चेतावनी दी. जीवीके के जेबीसी को हरायाजमशेदपुर. सोमवार को कीनन में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग में ग्रामीण विकास केंद्र (जीवीके) ने जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) को 3-1 से हराया. ग्रामीण विकास केंद्र की ओर से मंगल मुर्मू (46वें व 89वें मिनट) ने दो व गोपी नाथ मार्डी (36वें मिनट) ने एक गोल किया. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब की ओर से मोहन हांसदा ने 68वें मिनट में एक गोल किया. मैच के दौरान जीवीके के डोसो मार्डी व श्यामदास हेम्ब्रम को और जेबीसी के गॉडसेन भूमिज को रेफरी ने चेतावनी दी.
Advertisement
श्रीकांत का हैट्रिक जीएफए जीता
जेएसए ए डिवीजन लीगजमशेदपुर. श्रीकांत सिंह की हैट्रिक गोल की मदद से ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी (जीएफए) ने जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी को 4-2 से हराया. आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के इस मुकाबले में ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी पर हावी रही. जीएफए के श्रीकांत सिंह ने (26वें, 31वें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement