पट्टाजैंत मारपीट प्रकरण पीडि़त ने शक्ति रूपा महिला संगठन से मिलकर लगायी गुहार प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरपट्टाजैंत निवासी पीडि़त प्रताप पिंगुवा और उसकी पत्नी मालती पिंगुवा व गांव के ग्रामीणों के साथ मिल कर पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को शक्ति रूपा महिला संगठन की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो से मिल कर सहयोग की गुहार लगायी है. शक्ति रुपा को लिखे पत्र में प्रताप पिंगुवा ने बताया है कि पुलिस की भूमिका से वे संतुष्ट नहीं हूं. उन्हें डर है कि पुलिस मुंडा सोमवारी पिंगुवा व सहायक मुंडा नरेश पिंगुवा के झूठे बयान पर मुझे उलटा फंसा सकती है. ज्ञात हो कि रविवार को अपने ही रिश्ते में चाची-भतीजा में मारपीट हुई. जिसमें सोमवारी पिंगुवा व नरेश पिंगुवा ने पति-पत्नी प्रताव पिंगुवा व मालती पिंगुवा को डंडे-इट से मार कर घायल कर दिया था. पीडि़त प्रताव पिंगुवा ने मुंडा व सहायक मुंडा के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर शक्ति रूपा महिला संगठन की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो ने पीडि़त प्रताव पिंगुवा को आश्वस्त किया है कि मुंडा एवं सहायक मुंडा अगर दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी. ताकि ग्रामीणों के साथ ऐसी हरकत नहीं हो सके.मानकी हो या मुंडा दोषी है तो कार्रवाई होगी जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने कहा है कि कानून सबके लिए एक है चाहे वह मानकी व अथवा मुंडा. राम ने बताया कि मारपीट के मामले में प्रताप पिंगुवा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करायेगी और पीडि़त परिवार को भयमुक्त माहौल उपलब्ध करायेगी.
Advertisement
मुंडा व सहायक मुंडा पर प्राथमिकी दर्ज
पट्टाजैंत मारपीट प्रकरण पीडि़त ने शक्ति रूपा महिला संगठन से मिलकर लगायी गुहार प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरपट्टाजैंत निवासी पीडि़त प्रताप पिंगुवा और उसकी पत्नी मालती पिंगुवा व गांव के ग्रामीणों के साथ मिल कर पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को शक्ति रूपा महिला संगठन की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो से मिल कर सहयोग की गुहार लगायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement