पटमदा: झारखंड मुक्ति वाहिनी व ग्राम सभा समितियों के बैनर तले डिमना बांध विस्थापितों का जल सत्याग्रह आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को विस्थापितों द्वारा टिस्को के डिमना वाटर सप्लाइ ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान धरना-प्रदर्शन कर रहे 125 लोगों को बोड़ाम बीडीओ दीपू कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें शाम में रिहा कर दिया गया.
बीडीओ ने आंदोलनकारियों को अनुंडल कार्यालय से भेजे गये पत्र से अवगत कराया, जिसमें कहा गया है कि तीन अक्तूबर को एसडीओ प्रेम रंजन की मौजूदगी में दोपहर 3.00 बजे डिमना बांध के विस्थापितों की मांग के संदर्भ में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में कंपनी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व डिमना बांध के विस्थापितों ने मिर्जाडीह से पारंपरिक हथियार व ढोल-धमसा के साथ रैली निकाली, जो डिमना वाटर सप्लाइ ऑफिस पहुंची.
यहां विस्थापितों के धरना-प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आंदोलनकारियों ने सभा की, जिसे संबोधित करते हुए अरविंद अंजुम ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मदन मोहन ने कहा कि आंदोलन के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया, तो कंपनी के मुंबई कार्यालय के बाहर धरना पर बैठेंगे. कार्यक्रम में देवेन सिंह, मदन मोहन, कपूर बागी, सोहन सिंह, दिलीप, जगनारायण, गणोश, दीपक, किसून, कन्हाई, मोहन, सुमित्र, माला, पार्वती, वंदना, रायमुनी शामिल थे.