जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन कदमा के चुनाव में जो वोटर लिस्ट जारी किया गया है. उसमें गड़बड़ी पकड़ी गयी है. एक ही नंबर दो सदस्यों को एलॉट कर दिया गया है. यह मामला लाइफ मेंबरशिप (नंबर 202) से जुड़ा है. इस नंबर पर वामनाचार्यालू (पता: लोको कॉलोनी, टाटानगर) व सी राजारामू राव (कदमा ईडन 6/5 फ्लैट) का नाम अंकित है.
सी राजारामू राव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्रस्टी और रिटर्निग अफसर आरके सिंह के पास शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें सी राजारामू राव ने ट्रस्टी से पूछा है कि किस परिस्थिति में एक नंबर दो सदस्यों को दिया गया है. उन्होंने आशंका जतायी कि मरे हुए या ट्रांसफर मेंबरों के स्थान पर भी दूसरे व्यक्ति का नाम डाल दिया गया है. इसलिए जांच जरूरी है. तकनीकी खामियां उजागर होने के बाद सी राजारामू राव का नंबर 202 ए कर दिया गया है.
दो ने नाम वापस लिया
उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे महासचिव वाइवी राजशेखर व बी आनंद राव ने बुधवार को नाम वापस ले लिया. इसकी पुष्टि रिटर्निग अफसर आरके सिंह ने की.