नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होगा सम्मेलनगोपाल मैदान में नौ अनुसूचित राज्यों से पहुंचेंगे लोगसंवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सम्मेलन में भारत के नौ अनुसूचित राज्यों से लोग शिरकत कर रहे हैं. इसी दिन आदिवासियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए बिरसा सेना गठन की घोषणा की जायेगी. आदिवासी दिवस की तैयारी के लिए जिला व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. शनिवार को सर्किट हाउस में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने सम्मेलन की तैयारियों पर बैठक की. बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्णा हांसदा ने कहा कि सम्मेलन से आदिवासी और एक हूल का आगाज करेंगे. वर्तमान में आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है. उद्योग, खनिज, खाद्यान व डैम के नाम विस्थापन ही नहीं बल्कि समूचा खत्म किया जा रहा है. अब यहां ऐसा कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लगने दिया जायेगा, जिससे आदिवासी अस्तित्व को खतरा रहे. बिरसा सेना इसका खुलकर विरोध करेगी. जरूरत पड़ने पर खदेड़ भगाने का भी काम करेगी. हांसदा ने कहा कि कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 15 हजार लोग पारंपरिक गाजे-बाजे व हथियार से लैस होकर सम्मेलन में पहुंचेंगे. बैठक में चुनाराम बास्के, अनिल लागुरी, उमीन सोरेन, जेस्सी कालुंडिया, अमृत तिडू, विल्सन चांपिया, इम्मानुल तिग्गा, रोशन हेंब्रम, रवि पाडेया, प्रकाश जामुदा, मुकेश हेंब्रम व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हक व अधिकार की लड़ाई के लिए बनेगी बिरसा सेना डीएस 1
नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होगा सम्मेलनगोपाल मैदान में नौ अनुसूचित राज्यों से पहुंचेंगे लोगसंवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सम्मेलन में भारत के नौ अनुसूचित राज्यों से लोग शिरकत कर रहे हैं. इसी दिन आदिवासियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए बिरसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement