13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय पांडेय हत्याकांड के आरोपी टीटू का घर पुलिस ने खाली कराया (फोटो ऋषि 10 से 15)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड का फरार आरोपी टीटू शर्मा का रेलवे क्वार्टर शुक्रवार को खाली कर सील कर दिया गया है. टीटू शर्मा ने रेलवे अस्पताल के पीछे रेलवे के दो क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. हत्याकांड की जांच कर रहे जिला पुलिस की टीम के पुलिस पदाधिकारी […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड का फरार आरोपी टीटू शर्मा का रेलवे क्वार्टर शुक्रवार को खाली कर सील कर दिया गया है. टीटू शर्मा ने रेलवे अस्पताल के पीछे रेलवे के दो क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. हत्याकांड की जांच कर रहे जिला पुलिस की टीम के पुलिस पदाधिकारी (सीतारामडेरा थाना प्रभारी) दयानंद कुमार, रेलवे प्रशासन के लैंड के आइओडब्ल्यू गिरिधर कुमार, आरपीएफ के दो दरोगा समेत सशस्त्र बल शुक्रवार सुबह 11 बजे वहां पहुंचे. इसके बाद र्क्वाटर मंे रखे, फ्रीज, कूलर, बरतन, चूल्हा समेत रोजमर्रा के इस्तेमाल की दर्जनों सामान, चौकी आदि जब्त कर लिया गया. घर से देसी पिस्टल का एक लिवर मिलाटीटू शर्मा का क्वार्टर खाली कराने के वक्त पुलिस को देसी पिस्टल का एक लिवर बरामद हुआ. लिवर चौकी के एक कोने में छिपाकर रखी गयी थी. जांच पदाधिकारी दयानंद कुमार ने बताया कि टीटू यहां उठता-बैठता था. क्वार्टर में स्थानीय व बाहर के अपराधियों को जमावड़ा लगता था. ऐसी जानकारी मिली है. कंडम घोषित है उक्त क्वार्टररेलवे लैंड आइओडब्ल्यू गिरिधर कुमार ने बताया जिस क्वार्टर में टीटू अवैध रूप से रह रहा था, वह कंडम घोषित है. उसे खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था. टीटू ने घर से जरूरी सामान हटायाजांच अधिकारी दयानंद कुमार ने बताया कि टीटू ने घर का जरूरी सामान हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया है. ऐसी जानकारी मिली है. उसकी मदद करने वाले पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें