फ्लैग- 16 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं बतरिया वरीय संवाददाता, जमशेदपुर उज्ज्वल बतरिया को लाफार्ज इंडिया का सीइओ नियुक्त किया गया है. श्री बतरिया लाफार्ज इंडिया के पूर्व सीइओ मार्टिन क्रिगनर से पदभार ग्रहण करेंगे. मार्टिन क्रिगनर को लाफार्ज के समायोजन के बाद बनने वाले लाफार्ज होलसिम के भविष्य का एरिया मैनेजर (मध्य यूरोप) नियुक्त किया गया है. श्री बतरिया 16 वर्षों (1999 से) से लाफार्ज के साथ जुड़े हैं. वे कंपनी में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ-साथ विभिन्न पदों की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. इसके पूर्व वे लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर थे. कंपनी का सीमेंट व्यापार बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है. उनके पास भवन निर्माण सामग्री उद्योग संबंधी खास अनुभव है. लाफार्ज ने 1999 में भारत में कारोबार आरंभ किया था. जमशेदपुर में टाटा स्टील सीमेंट के अधिग्रहण के साथ इसका कारवां शुरू हुआ. कंपनी अपनी सीमेंट, एग्रीगेट्स और तैयार मिक्स कंक्रीट व्यापार के माध्यम से हाउसिंग, सड़क और रेलरोड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक या प्राइवेट बिल्डिंग्स के लिए विभिन्न समाधान उपलब्ध कराती है. यह वास्तुशिल्प प्रतिष्ठानों, स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट्स ठेकेदारों और निर्माण शृंखला के विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ वास्तविक भागीदारी को इच्छुक है. लाफार्ज इंडिया स्थायी निर्माण को प्रोत्साहन देने के साथ स्थानीय बाजार के लिए नये उत्पाद और समाधान प्रदान करता है.
Advertisement
उज्जवल बतरिया बने लाफार्ज इंडिया के सीइओ (फोटो है लाफार्ज 1)
फ्लैग- 16 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं बतरिया वरीय संवाददाता, जमशेदपुर उज्ज्वल बतरिया को लाफार्ज इंडिया का सीइओ नियुक्त किया गया है. श्री बतरिया लाफार्ज इंडिया के पूर्व सीइओ मार्टिन क्रिगनर से पदभार ग्रहण करेंगे. मार्टिन क्रिगनर को लाफार्ज के समायोजन के बाद बनने वाले लाफार्ज होलसिम के भविष्य का एरिया मैनेजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement