जमशेदपुर: सुंदरनगर के बुरुडीह फाटक के पास स्विफ्ट कार से शहर लौटते समय दो व्यापारियों पर फायरिंग कर 4.15 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया है. तीन को बीती रात पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. सभी से सुंदरनगर थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
दूसरी तरफ उमेश कुमार अग्रवाल के बयान पर सुंदरनगर थाना में हीरो होंडा (जेएच05-4679) पर सवार दो लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस बाइक की तलाश में जुट गयी है.
मालूम हो कि 29 सितंबर को दिन के सवा दो बजे कार पर सवार परसुडीह बाजार समिति के व्यापारी कन्हैया लाल तथा उमेश कुमार अग्रवाल को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कैंची मारकर उसकी कार रोकी. इसके बाद फायरिंग कर दहशत पैदा की और व्यापारियों से मारपीट कर रुपये लूट कर फरार हो गये.