वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में चार अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी हो गयी. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाफार्ज गेट के बाहर से दो बाइक चोरी हो गयी. भोला बागान छोटा गोविंदपुर निवासी अमरनाथ चौरसिया की यामाहा बाइक (जेएच05डी-4237) तथा नीलडीह रोड निवासी सरयू महानंद की टीवीएस अपाची (जेएच05डब्ल्यू-6317) चोर ले गये. घटना 30 जून की है. वहीं आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 12 से संतोष पात्रो की डिस्कवर (जेएच05टी-6196) चोरी हो गयी. चौथी घटना में टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर कैंटीन के पास खड़ी पैशन प्रो (जेएच05एके-9133) चोरी हो गयी. छोटा गोविंदपुर निवासी सुजीत कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ——–सिदगोड़ा : चोरी मामले में जेलजमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने एग्रिको में छत से एसी का कंप्रेशर चोरी करने के आरोप में रामदेव बागान निवासी पूरन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप प्लाजा के पीछे रहने वाले गोविंद पासवान को पूर्व में जेल भेजा था. गोविंद के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरन को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
शहर में चार जगहों से बाइक चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में चार अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी हो गयी. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाफार्ज गेट के बाहर से दो बाइक चोरी हो गयी. भोला बागान छोटा गोविंदपुर निवासी अमरनाथ चौरसिया की यामाहा बाइक (जेएच05डी-4237) तथा नीलडीह रोड निवासी सरयू महानंद की टीवीएस अपाची (जेएच05डब्ल्यू-6317) चोर ले गये. घटना 30 जून की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement