हालांकि इस पर सिंडिकेट सदस्य डॉ राजीव कुमार, राजेश कुमार शुक्ल व अमिताभ सेनापति ने विरोध किया. उन्होंने फीस निर्धारण में क्षेत्र की गरीब जनता व विद्यार्थियों का ध्यान रखने पर बल दिया. इससे पूर्व पिछले वर्ष (2014) में बीएड की फीस में वृद्धि करते हुए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40 हजार और एससी-एसटी के लिए 32 हजार रुपये किया गया था. फीस को लेकर देर तक चर्चा हुई. इस क्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से कोर्स की अवधि के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या दोगुनी व दोगुने संसाधनों के उपयोग की बात कही गयी.
Advertisement
कोल्हान विवि की सिंडिकेट मीटिंग में फैसला, केयू में बीएड की फीस 1.40 लाख
चाईबासा/जमशेदपुर: इस वर्ष से शुरू हो रहे दो वर्षीय बीएड पाठय़क्रम के सिलेबस पर मुहर लगाने के साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय में कोर्स फीस में तीन गुना से अधिक वृद्धि की गयी है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की फीस प्रति सेमेस्टर 35 हजार रुपये यानी चार सेमेस्टर की फीस कुल 1 लाख 40 […]
चाईबासा/जमशेदपुर: इस वर्ष से शुरू हो रहे दो वर्षीय बीएड पाठय़क्रम के सिलेबस पर मुहर लगाने के साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय में कोर्स फीस में तीन गुना से अधिक वृद्धि की गयी है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की फीस प्रति सेमेस्टर 35 हजार रुपये यानी चार सेमेस्टर की फीस कुल 1 लाख 40 हजार रुपये होगी. बुधवार को विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया.
अभी फीस तय नहीं हुई है. अभी तो दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए रेग्युलेशन, प्रस्ताव तैयार किये गये हैं. जिसे सिंडिकेट से पारित करने के बाद स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाना है. सरकार की स्वीकृति के बाद ही इसे लागू किया जायेगा. चूंकि यह सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स है. सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलती. एनसीटीइ की गाइडलाइन व प्रावधानों के मुताबिक कोर्स का संचालन करने के लिए नियमित शिक्षक, स्टाफ, समेत आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने होंगे. नहीं तो देख ही रहे हैं कि एनसीटीइ मान्यता समाप्त करता जा रहा है. इन सबके मद्देनजर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement