21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच के डॉक्टरों, कर्मियों का मनोबल बढ़ायें : नरेंद्रन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कर्मचारियों और शहरवासियों से अपील की है कि टीएमएच के कर्मचारियों और डॉक्टरों का मनोबल बढ़ायें, ताकि वे बेहतर सेवा दे सकें. अस्पताल में व्यापक सुधार हो रहा है.हर जगह सुधार की गुंजाइश बनी रहती है. श्री नरेंद्रन बुधवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कर्मचारियों और शहरवासियों से अपील की है कि टीएमएच के कर्मचारियों और डॉक्टरों का मनोबल बढ़ायें, ताकि वे बेहतर सेवा दे सकें. अस्पताल में व्यापक सुधार हो रहा है.हर जगह सुधार की गुंजाइश बनी रहती है. श्री नरेंद्रन बुधवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल संबंधी सवालों को गंभीरता से लिया.
इससे पूर्व उन्होंने कर्मचारियों को दुर्घटनाओं को तत्काल रोकने को कहा है. श्री नरेंद्रन कमेटी मेंबर करम अली खान के सवालों का जवाब दे रहे थे. करम अली खान ने यहां शौचालय बेहतर नहीं होने से लेकर कई तरह की शिकायतों की लाइन लगा दी थी.
मरीन ड्राइव पर लगेगा रेडीमेड शौचालय. टाटा स्टील के एमडी ने बताया कि मरीन ड्राइव जनता को समर्पित कर दिया गया है. उसके आसपास के लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए मरीन ड्राइव के किनारे रेडीमेड शौचालय का निर्माण किया जायेगा. करीब 15 शौचालय तत्काल बनाये जायेंगे.
टीएमएच के सामने के क्वार्टर टूटेंगे, पार्किग बनेगा. शेखर पॉल ने अस्पताल में कम हो रहे पार्किग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस पर एमडी के सामने ही टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास ने बताया कि सामने के क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. इसके लिए सहमति बन चुकी है. एमडी ने भी अपनी सहमति दे दी है. क्वार्टर तोड़कर वहां बेहतर पार्किग स्थल बनाया जायेगा.
टीजीएस में सालाना जेडीसी. टिस्को ग्रोथ शॉप से दिनेश उपाध्याय ने सवाल पूछा कि वहां सालाना जेडीसी नहीं हो पायी है. वर्ष 2007 में जेडीसी हुई थी और वहां एमडी आये थे. आज तक जेडीसी नहीं हो पायी है. इस पर एमडी ने कहा कि तत्काल वहां जेडीसी का आयोजन किया जायेगा.
डिमना गेस्ट हाउस टाटा स्टील कर्मचारियों को भी मिले
शेखर पॉल ने मांग रखी कि डिमना गेस्ट हाउस कर्मचारियों को भी उपलब्ध कराना चाहिए. वर्तमान में सिर्फ ऑफिसरों को यह सुविधा मिलती है. उन्होंने बताया कि डिमना गेस्ट हाउस सिर्फ वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही मिलता है. 365 दिनों में सिर्फ 70 दिन ही बुकिंग होती है. बचे हुए दिनों में कर्मचारियों के लिए बुकिंग होनी चाहिए. इस पर एमडी ने विचार करने का आश्वासन दिया.
इएसएस में 38 साल के भी कर्मचारी शामिल हों
कोलियरी यूनियन के एसएस जामा ने कहा कि इएसएस लाया गया है, लेकिन 40 साल या उससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए लाया गया है. अगर 38 साल इसकी उम्रसीमा तय कर दी जाये और 20 साल का ही पेंशन देने की शर्त रखी जाये तो कई लोग इएसएस ले लेंगे. इसका लाभ कर्मचारियों को भी मिलेगा. इस पर वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने बताया कि अब इसमें बदलाव की गुंजाइश तो नहीं बचता है, लेकिन हालात का अध्ययन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें