12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणा के छात्रों का जेइइ मेन में शानदारा प्रदर्शन (फोटो : नारायणा फोल्डर)

– संस्थान के छात्र उत्कर्ष सिन्हा को 70वां रैंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन-2015 में साकची के सिंगल अपार्टमेंट स्थित नारायणा आइआइटी एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके साथ ही संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. संस्थान के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने इस परीक्षा में देश […]

– संस्थान के छात्र उत्कर्ष सिन्हा को 70वां रैंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन-2015 में साकची के सिंगल अपार्टमेंट स्थित नारायणा आइआइटी एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके साथ ही संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. संस्थान के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने इस परीक्षा में देश भर में 70वां रैंक (एआइआर) हासिल कर देश भर के 100 विद्यार्थियों में अपनी जगह बनायी है. वहीं आकाश दत्ता 612वें रैंक के साथ 1000 के अंदर रैंक पानेवालों में शामिल हैं. संस्थान के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार संस्थान के ऐसे 10 से अधिक छात्र हैं, जिन्होंने 10 हजार के अंदर रैंक हासिल किया है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट और बेहतर रहा है. इसके लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं के परिश्रम व संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को श्रेयस्कर बताया है. साथ ही छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.संस्थान के सफल छात्र-छात्राएंउत्कर्ष सिन्हा, आकाश कुमार दत्ता, सुमित खंडेलवाल, कौस्तुब ब्रह्मा, वेदांत चौधरी, सुनीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अमन राज, हर्ष राज, राहुल दास, सायन मंडल, सिद्धांत, अश्विनी कुमार एम, रोहन राज, शुभम चौधरी, सौरभ कुंडू, अंकु कुमार चौधरी, आदित्य पाल, मधुसूदन सिंह देव, आरएस संपत, विवेक विकास, शुभम दूबे, शुभम कुमार, अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार शर्मा, चंदन कुमार पाल, भवेश कुमार, मनीष, ईशा मंडल व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें