जमशेदपुर: थीम पार्क गैंगरेप के सभी सातों आरोपियों को एडीजे-1 सत्यप्रकाश सिन्हा की अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया. सजा की बिंदु पर अदालत तीन अक्तूबर को फैसला सुनायेगी. घटना के 2 साल 5 माह बाद आखिरकर आरोपियों को कोर्ट ने गैंगरेप का दोषी पाया. घटना ने शहर को उद्वेलित कर दिया था. 25 अप्रैल 2011 की शाम घटी इस घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था. जिसके बाद से सातों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.
क्या थी घटना
पुरुलिया की रहने वाली नाबालिग नवविवाहिता अपने पति के साथ टेल्को निवासी मामा के घर आयी थी. शादी के बाद उसके पति को नौकरी दिलाने के लिए मामा ने जमशेदपुर बुलाया था. 25 अप्रैल 2011 को अपने पति के साथ वह टेल्को थीम पार्क गयी थी.
पति-पत्नी पार्क की पहाड़ी पर घूमने गये थे, जहां आरोपियों ने दोनों को पकड़ लिया था. पति की पिटाई के बाद नवविवाहिता से गैंगरेप कर सभी फरार हो गये थे. पीड़िता ने टेल्को थाना में घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था.