जमशेदपुर: दुर्गापूजा से पूर्व जमशेदपुर में नयी ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी(यातायात परामर्श समिति) बनायी जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रारंभिक खाका तैयार किया है. इससे ट्रैफिक नॉर्मल रखने व पूजा के दौरान मूवमेंट में सहूलियत होगी.
कमेटी में सांसद, विधायक के साथ विभिन्न सेक्टर के लोगों को शामिल किया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि पूजा के दौरान लाखों लोगों का मूवमेंट शहर के अंदर होता है. भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडाल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ जाता है. इस बार चतुर्थी को ही कई पूजा पंडाल का उदघाटन हो जा रहा है.
इस कारण चतुर्थी से नवमी व विजयादशमी तक भीड़ कंट्रोल करना चुनौती है. मेन और ब्रांच रोड में गाड़ियों का परिचालन व पार्किग स्थल की जिम्मेवारी एडवाजरी कमेटी को दी जायेगी. डीसी से मिल कर कमेटी को धरातल पर उतारा जायेगा.