28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ का शुरू हो गया मेडिकल एक्सटेंशन, 60 के हो गये

नोट : फोटो फाइल का लगा लेंगे, इसको ठीक से प्लेसमेंट देंगे तो ठीक होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के दो बार अध्यक्ष रह चुके रघुनाथ पांडेय 60 साल के हो चुके हैं. एक जुलाई से वे रिटायर हो जाते, लेकिन कंपनी के नियम के मुताबिक उनको एक साल का मेडिकल एक्सटेंशन मिलेगा. वे […]

नोट : फोटो फाइल का लगा लेंगे, इसको ठीक से प्लेसमेंट देंगे तो ठीक होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के दो बार अध्यक्ष रह चुके रघुनाथ पांडेय 60 साल के हो चुके हैं. एक जुलाई से वे रिटायर हो जाते, लेकिन कंपनी के नियम के मुताबिक उनको एक साल का मेडिकल एक्सटेंशन मिलेगा. वे एक जुलाई 2016 को कंपनी से पूरी तरह सेवानिवृत्त हो जायेंगे. रघुनाथ पांडेय का जन्म 1 जुलाई 1955 को हुआ था. वे बिहार के भोजपुर जिले के धर्मपुरा तरारी के रहने वाले है. रघुनाथ पांडेय ने वर्ष 1974 में अस्थायी तौर पर कंपनी के सिक्यूरिटी विभाग में नौकरी शुरू की. 1985 में वे पहली बार सिक्यूरिटी विभाग से टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर बने. श्री पांडेय तब से लगातार अपने विभाग से कमेटी मेंबर चुनते रहे और 1997 में वे पहले बार यूनियन के उपाध्यक्ष बने. इसके बाद 2002 में वे डिप्टी प्रेसिडेंट बने और फिर 12 मई 2006 के चुनाव में वे पहली बार यूनियन के अध्यक्ष बने. इसके बाद वे 20 जुलाई 2009 को हुए चुनाव में जीतकर आये और दूसरी बार लगातार अध्यक्ष बने. इसके बाद के दोनों चुनाव में उन्हें हार देखना पड़ा. उनके रिटायरमेंट को लेकर चुनाव के वक्त से ही अटकलें लगायी जा रही थी. अगले चुनाव में को-ऑप्सन से गुजरना होगाआने वाले साल में अगर चुनाव होता है तो उनको को-ऑप्सन से गुजरना होगा. वे 2016 के जुलाई में पूरी तरह सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसके बाद वे बाहरी हो जायेंगे. संविधान के मुताबिक, को-ऑप्सन से इंट्री लेनी होगी. अपने रिटायरमेंट के बारे में रघुनाथ पांडेय से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन श्री पांडेय ने फोन का जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें