संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान पार्टी नेताओं ने एसएसपी को सोमवार की घटना के बारे में बताया. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे सभी सांसद के आवास पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने गये थे, लेकिन वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप समर्थकों की बुरी तरह पिटाई की. पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा आप नेताओं को पीटते हुए अखबारों में तसवीर प्रकाशित होने के साथ ही कई टीवी चैनलों में साफ तौर पर विडियो फुटेज दिखाये गये, लेकिन जब आप नेताओं ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में की तो आनन-फानन में रात को भाजपा युवा मोरचा के रतन महतो ने पार्टी नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया. भाजपाइयों ने आप नेताओं पर सोने की चेन छीनने, पैसे छीनने, तोड़-फोड़ करने और गाली गलौज के साथ ही मारपीट का झूठा मामला दर्ज कराया. पार्टी नेताओं ने इस मामले में सच्चाई को सामने लाकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की. वहीं पार्टी ने इस मामले में बुधवार को निर्मल महतो गेस्ट हाउस में बैठक बुलायी है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. एसएसपी से मिलने वालों में प्रेम कुमार, शैलेंद्र , दुर्गा अग्रवाल, उषा रानी, सुमंत चौधरी, उपेंद्र पांडेय, राम दरश राय, राजकुमार पासवान, संदीप कुमार, मनोज मिश्रा, इकबाल अंसारी, संतोष जायसवाल, उपेंद्र समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
आप ने एसएसपी से की भाजपाइयों की शिकायत
संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान पार्टी नेताओं ने एसएसपी को सोमवार की घटना के बारे में बताया. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे सभी सांसद के आवास पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने गये थे, लेकिन वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement