सिदो-कान्हू हूल दिवस पर सांसांगडीह व सालबनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितफोटो है, दिलीप 1, बोड़ाम में मोटरसाइकिल रैली में शामिल समिति के युवक.पटमदा. सिदो-कान्हू हूल दिवस के मौके पर शहीद सम्मान रक्षा समिति पटमदा व बोड़ाम के बैनर तले मंगलवार को पार्षद प्रदीप बेसरा के नेतृत्व में जन जागरण रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पटमदा वीर शहीद सिदो-कान्हू की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. दर्जनों युवाओं का जत्था पटमदा से काटिन, कांकीडीह मोड़, बड़ासुसनी, बोड़ाम बाजार, सासांगडीह, हलुदवनी, लायलम हाट होते हुए पटमदा पहुंचा. इस मौके पर चौक चौराहों पर स्थित वीर शहीद बिरसा मुंडा, गंगा नारायण सिंह, बाबा तिलका मांझी, निर्मल महतो, सुभाष चंद्र बोस, बाबा भीम राव आंबेडकर, डोरेन सिंह मुंडा की तसवीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर पटमदा के सालवनी व बोड़ाम के सासांगडीह गांव में स्थानीय कमेटी द्वारा मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख जितेन मुर्मू, मुखिया कृष्णा पदो सिंह, नीलरतन पाल, सरत सिंह हरदार, दीनबंधु सिंह, राखोहरी सिंह, गिरजा प्रसाद सिंह, पंचानंद दास, महावीर महतो, सुधीर मुर्मू, सपन महतो, चंद्रशेखर टुडू, जितुलाल मुर्मू, चुनाराम टुडू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहीद सम्मान रक्षा समिति ने रैली निकाला, श्हीदों को दी श्रद्धांजलि
सिदो-कान्हू हूल दिवस पर सांसांगडीह व सालबनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितफोटो है, दिलीप 1, बोड़ाम में मोटरसाइकिल रैली में शामिल समिति के युवक.पटमदा. सिदो-कान्हू हूल दिवस के मौके पर शहीद सम्मान रक्षा समिति पटमदा व बोड़ाम के बैनर तले मंगलवार को पार्षद प्रदीप बेसरा के नेतृत्व में जन जागरण रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement