हेडिंग::: केपीएस कदमा व लोयोला का जलवालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में ज्योति यूनिट की ओर से इंगलिश एक्सटेंपोर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 19 स्कूलों की टीम के कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों को जूनियर जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को सीनियर ग्रुप में रखा गया था. प्रतियोगिता की शुरुआत ज्योति यूनिट के हेड ब्रदर रंजीत केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद दोनों ग्रुप को अलग-अलग कुल 48 टॉपिक दिये गये. उक्त टॉपिक पर बच्चों ने आधा घंटे में तैयारी की और इसके बार ऑन स्टेज अपनी प्रतिभा को पेश किया. बच्चों की वाग्मिता प्रतिभा की जांच करने के लिए निर्णायक की भूमिका में डॉ सुनील नंदवानी और सुष्मिता घोष उपस्थित थे. इस मौके पर मेजबान स्कूल की टीम डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की टीम ने हिस्सा नहीं लिया था. प्रतियोगिता के अंत में प्रिंसिपल रजनी शेखर ने बच्चों को पुरस्कृत किया और अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ता है, वे ऑन स्पॉट टॉपिक पर कल्पना करते हैं और अपने शब्दों के चयन से लेकर ऑन स्टेज बोलने से उन्हें आत्म विश्वास पैदा होता है, जिसका लाभ उन्हें व्यवहारिक जीवन में मिलता है. —–इन्हें मिला पुरस्कार जूनियर लेवल 1. राहुल गोराई : केपीएस कदमा 2. प्रियंका झा : केएसएमएस 3. पराग मल्लिक : लोयोला स्कूल ——सीनियर लेवल 1. मुस्कान मुश्चरक : लोयोला स्कूल 2. एकता कार : केएसएमएस 3. अनुष्का पाल : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल
BREAKING NEWS
Advertisement
डीबीएमएस : इंटर स्कूल इंगलिश एक्सटेंपोर कंपीटीशन
हेडिंग::: केपीएस कदमा व लोयोला का जलवालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में ज्योति यूनिट की ओर से इंगलिश एक्सटेंपोर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 19 स्कूलों की टीम के कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों को जूनियर जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement