19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पउकेवी में कुल 118 प्रदर्शनी मॉडल लगाया गया

15-15 मॉडल चियनित किये गयेचयनित मॉडल परमाणु ऊर्जा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में रखा जायेगाप्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-2- फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि जादू-3- स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये आकर्षित मॉडल जादू-4- स्वागत गीत प्रस्तुत करते बच्चे. यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय टू में मंगलवार को परियोजना […]

15-15 मॉडल चियनित किये गयेचयनित मॉडल परमाणु ऊर्जा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में रखा जायेगाप्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-2- फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि जादू-3- स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये आकर्षित मॉडल जादू-4- स्वागत गीत प्रस्तुत करते बच्चे. यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय टू में मंगलवार को परियोजना कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन यूसिल कंपनी के महा-प्रबंधक (कार्मिक) सह विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन सीएच शर्मा और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ पीके ताम्रकर ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि बेकार वस्तुओं को लेकर बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल दर्शनीय और उपयोगी हैं. डॉ पीके ताम्रकर ने भी बच्चों के मॉडल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विज्ञान का प्रयोग करते हुए बच्चों के द्वारा बनाये गये मॉडल काफी सराहनीय हैं. वहीं विद्यालय के उप-प्राचार्य एस सेशन ने बताया कि बच्चों द्वारा कुल 118 मॉडल लगाये गये हैं इसमें विज्ञान पर 27, सामाजिक विज्ञान पर 33 व गणित पर 58 मॉडलों का प्रदर्शित किया गया है. सभी मॉडल में 15-15 मॉडल को निर्णय मंडल द्वारा चयनित किया जायेगा और परमाणु ऊर्जा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि निर्णय मंडल में केंद्रीय विद्यालय वन, नरवा पहाड़ और तुरामडीह के शिक्षक शामिल हैं. इसमें आरएम स्वामी, किरण, अनीता भकत, सीएन राव, एलपी सिंह, कोकिल पॉल, जीपी जेना, व एम रथ शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें