घटना रविवार देर रात की है. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 निवासी मोहित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी डीएसपी हेड क्वार्टर-2 अमर कुमार पांडेय और थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने सोमवार को कदमा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि रात में कुछ अपराधी शहर में आये हैं. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी दौरान कदमा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि रानीकूदर काली मंदिर के पास कुछ लोग किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं. उनके पास पिस्तौल भी है. पुलिस ने छापेमारी कर मोहित को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.
Advertisement
हत्या की योजना बना रहा तड़ीपार मोहित गिरफ्तार
जमशेदपुर. रानीकूदर काली मंदिर के पास हत्या की योजना बना रहे तड़ीपार मोहित कुमार सिंह को कदमा पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं मौके से मोहन ठाकुर फरार हो गया. घटना रविवार देर रात की है. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 निवासी मोहित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी डीएसपी हेड […]
जमशेदपुर. रानीकूदर काली मंदिर के पास हत्या की योजना बना रहे तड़ीपार मोहित कुमार सिंह को कदमा पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं मौके से मोहन ठाकुर फरार हो गया.
पुलिस जांच में जुटी :पुलिस ने बताया कि मोहित से पूछताछ की गयी, लेकिन उसने नहीं बताया कि वे किसकी हत्या की योजना बना रहे थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. तड़ीपार है मोहित: पुलिस ने बताया मोहित सिंह तड़ीपार है. वह रंगदारी, लूट, चोरी, गृहभेदन जैसे मामलों में आठ बार जेल जा चुका है. तड़ीपार का समय पूरा होने में कुछ माह बाकी है. इसके बाद भी वह खुलेआम घूम रहा था. गिरफ्तारी के दौरान माहित नशे में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement