Advertisement
मोदी की कॉपी हो गये हैं सीएम
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कॉपी बन कर रह गये हैं. पीएम की तरह जो बोलते हैं, वह करते नहीं. यह बात झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कही. वह बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में न्याय यात्र को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि लोक सभा चुनाव […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कॉपी बन कर रह गये हैं. पीएम की तरह जो बोलते हैं, वह करते नहीं. यह बात झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कही. वह बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में न्याय यात्र को संबोधित कर रहे थे.
श्री मरांडी ने कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले श्री मोदी ने महंगाई व बेरोजगारी दूर करने, किसानों की समस्याओं को दूर करने, विदेशों में जमा काला धन लाकर सभी के खातों में देने बात कही थी, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद कुछ नहीं किया. अब उनके मंत्री विदेश धन रखने वाले ललित मोदी की मदद कर रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री ने 30 अप्रैल तक स्थानीय नीति तय करने, 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने समेत कई बातें की थीं, लेकिन एक भी बात पूरी नहीं की. श्री मोदी ने अंग्रेजी हुकुमत की याद दिला दी है. भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी इमरजेंसी की आशंका जता चुके हैं. केंद्र ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है. इसे राज्य में लागू नहीं करने दिया जायेगा. इसके पूर्व श्री मरांडी ने बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के सामने जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय यात्र की शुरुआत की. फिर बिष्टुपुर गोलचक्कर से माइकल जॉन तक पैदल यात्रा की.
झारखंड में जन्म लेनेवाले को मिले नौकरी
श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने 1982 में बिहार के मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र द्वारा तय की गयी स्थानीय नीति को स्वीकार करते हुए लागू किया था. इसके लिए उन्हें गलत ठहराया गया. मगर मूल गलती बिहार के तत्कालीन सीएम की थी. अगर वह कुछ दिन और सीएम रहते, तो उसे संशोधन कर लागू कर देते. श्री मरांडी ने कहा कि संविधान की अनुच्छेद 16 के अनुसार जो भी यहां जन्मा, पला-बढ़ा है, उसे रोजगार में अवसर मिलना चाहिए. रघुवर दास में हिम्मत है, तो इसके लिए कानून बनायें. स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों यहां दूसरे राज्य के लोगों की बहाली हुई.
बच्चे को नौकरी मिले
केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि पार्टी जनता को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्र कर रही है. झाविमो को तोड़ कर छह विधायक को शामिल करने पर भाजपा का चाल,चरित्र, चेहरा पूरा देश देख चुकी है. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी में किसी के बच्चे को नौकरी मिले, उसे वह बुरा नहीं मानते हैं, लेकिन 15 सौ कर्मचारियों के वीआरएस की कीमत पर नौकरी नहीं होनी चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि शहर में थाना प्रभारी आतंकित हैं और एसपी-डीएम मौन हैं.
मरांडी को मंत्री बनाने का ऑफर मिला था : सुनील
केंद्रीय महासचिव सुनील साहु ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय बाबूलाल मरांडी पर डोरा डालने का प्रयास किया था. उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाने व उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन श्री मरांडी ने अस्वीकार कर दिया.
दोहरी चरित्र वाली राजनीति हो रही है : अरविंद सिंह
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि देश में इससे पूर्व कभी भी झूठ और दोहरी चरित्र वाली राजनीति नहीं हुई है. ना ही 86 बस्तियों को मालिकाना मिला और ना ही बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर रहने वालों को पट्टा. राज्य में संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
कार्यक्रम में उपस्थित थे : झाविमो के केंद्रीय महासचिव सुनील साहु, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, केंद्रीय सचिव अभय सिंह,जटा शंकर पांडेय, शारदा देवी, फिरोज खान, राहुल सिंह,बबुआ सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, उषा सिंह समेत अन्य पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement