19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या

कुआं में असामाजिक तत्वों ने दवाइयां डाल कर पानी को किया दूषित28 केबीआर आरआर, आरआर 1संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा में स्थित एक मात्र कुआं में बीती रात असामाजिक तत्वों ने दवाइयां आदि डाल कर पानी को दूषित कर दिया. जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे पूर्व भी इस कुआं में भारी […]

कुआं में असामाजिक तत्वों ने दवाइयां डाल कर पानी को किया दूषित28 केबीआर आरआर, आरआर 1संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा में स्थित एक मात्र कुआं में बीती रात असामाजिक तत्वों ने दवाइयां आदि डाल कर पानी को दूषित कर दिया. जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे पूर्व भी इस कुआं में भारी मात्रा में दवा डाली गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुआं की सफाई की थी. ग्रामीण सुषेन गोप ने कहा कि कुआं को मच्छरदानी से ढक कर रखा जा रहा था, फिर भी इसमें दवा डाली गयी. इस गांव में एक मात्र चापाकल होने के कारण पूरी आबादी कुआं पर ही निर्भर है. रूंगटा प्रबंधन ने एक डीप बोरवेल करवाया है. लेकिन इससे पेयजल आपूर्ति अभी तक प्रारंभ नहीं हो सकी है. ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं एवं बार-बार दवा डालने वाले समाज विरोधी तत्वों की खोज में लगे हुए हैं, ताकि सबक सिखाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें