झारखंड में भी डब्बावाला का बढ़ सकता है कारोबार : डॉ पवनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुंबई डब्बावाला एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल ने शनिवार को युवा मैनेजरों को बेहतर प्रबंधन कैसे करें, इसकी सीख दी. इस दौरान युवा मैनेजर मुंबई के डब्बावालों के प्रबंधन से प्रभावित हुए. उन्होंने जीवन में बेहतर प्रबंधकीय व्यवस्था को आत्मसात करने का प्रण लिया. सीआइआइ के यंग इंडियन के झारखंड चैप्टर की ओर से बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रबंधन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुंबई डब्बावालों के प्रबंधकीय क्षमता को विकसित करने के लिए काम करने वाली संस्था मुंबई डब्बावाला एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल ने बताया कि मुंबई में लोकल ट्रेन से डब्बावालों का कारोबार संचालित होता है. सप्लाइ चेन एक्सीलेंस के जरिये सीखा जा सकता है. इस पर लोग पीएचडी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर हुए बदलाव के कारण डब्बा का कारोबार काफी बेहतर होगा. काम ही पूजा है और ग्राहक ही भगवान है के नारों के साथ काम करते हैं. 125 साल पुराना संस्थान से करीब 5000 लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड जैसे प्रदेश में भी इस तरह का कारोबार फल फूल सकता है. घर बैठे लोग खुद स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि डब्बावाला से बेहतर प्रबंधकीय गुरु कोई और हो ही नहीं सकता. इस कारण उन्हें यहां आमंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि बेहतर प्रबंधन के लिए समय का पाबंद रहना बेहद जरूरी है. दिल से कार्य करने पर निश्चित तौर पर सभी को लाभ होगा. वहीं आपकी विश्वसनीयता भी बनी रहेगी.
Advertisement
डब्बावाला से युवा मैनेजरों ने सीखे बेहतर प्रबंधन के गुर फोटो है ऋषि 14 से 20
झारखंड में भी डब्बावाला का बढ़ सकता है कारोबार : डॉ पवनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुंबई डब्बावाला एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल ने शनिवार को युवा मैनेजरों को बेहतर प्रबंधन कैसे करें, इसकी सीख दी. इस दौरान युवा मैनेजर मुंबई के डब्बावालों के प्रबंधन से प्रभावित हुए. उन्होंने जीवन में बेहतर प्रबंधकीय व्यवस्था को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement