22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो की न्याय यात्रा आज, मरांडी आयेंगे

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो द्वारा पूरे राज्य में चल रही न्याय यात्रा के तहत रविवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, महामंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं केंद्रीय सचिव अभय सिंह संबोधित करेंगे. अभय सिंह ने बताया कि श्री मरांडी […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो द्वारा पूरे राज्य में चल रही न्याय यात्रा के तहत रविवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, महामंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं केंद्रीय सचिव अभय सिंह संबोधित करेंगे. अभय सिंह ने बताया कि श्री मरांडी बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के समक्ष जमशेदजी नसरवान जी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे. वहां से कार्यकर्ताओं के साथ पैदल माइकल जॉन प्रेक्षागृह जायेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ झाविमो पूरे राज्य में न्याय यात्रा आयोजित कर रहा है. न्याय यात्रा को लेकर पूरे शहर में 20 से 25 तोरण द्वार बनाये गये हैं. झंडे-बैनर भी लगाये गये हैं. तैयारी की समीक्षा : झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने शनिवार को बैठक कर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होने वाले न्याय यात्रा की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में फिरोज आलम, मो ताजू, बशर खान, तनवीर आलम, आफताब आलम, सुजा तारिक समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें