30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी, आइएसएम, एनआइटी, आइआइआइटी में दाखिले की तिथि में बदलाव

जमशेदपुर. जेइइ मेन की परीक्षा का रैंक जारी नहीं किया गया है. कारण बताया गया है कि देश के कुल 7 राज्यों की ओर से 12वीं की परीक्षा में हासिल अंक परीक्षा आयोजन समिति को नहीं सौंपा गया है. रैंक जारी नहीं होने की वजह से च्वाइस फिलिंग से लेकर काउंसिलिंग और दाखिले की तिथ […]

जमशेदपुर. जेइइ मेन की परीक्षा का रैंक जारी नहीं किया गया है. कारण बताया गया है कि देश के कुल 7 राज्यों की ओर से 12वीं की परीक्षा में हासिल अंक परीक्षा आयोजन समिति को नहीं सौंपा गया है. रैंक जारी नहीं होने की वजह से च्वाइस फिलिंग से लेकर काउंसिलिंग और दाखिले की तिथ में भी बदलाव कर दिया गया है. —-अब क्या होगा एक्टिविटी पूर्व का समयवर्तमान समय ऑनलाइन फिलिंग इन ऑफ च्वाइस25 से 29 जून29 जून से 3 जुलाई मॉक टेस्ट एलोकेशन28 जून2 जुलाई एलोकेशन30 जून4 जुलाई सीट एलोकेशन राउंड 11 जुलाई5 जुलाई सीट एक्सेप्टेंस राउंड 12 से 6 जुलाई 6 से 10 जुलाई सीट एलोकेशन राउंड 27 जुलाई11 जुलाई सीट एक्सेप्टेंस राउंड 28-11 जुलाई12-15 जुलाई सीट एलोकेशन राउंड 312 जुलाई16 जुलाई सीट एक्सेप्टेंस राउंड 313-15 जुलाई17 से 20 जुलाई सीट एलोकेशन राउंड 4( एनआइटी के लिए और आइआइटी के प्रिप्रेटरी कोर्स के लिए )16 जुलाई- 21 जुलाई आइआइटी के एकेडमिक सेशन की शुरुआत16 जुलाई21 जुलाई सीट एक्सेप्टेंस राउंड 417 से 20 जुलाई22 से 26 जुलाई एनआइटी में एकेडमिक सेशन की शुरुआत23 जुलाई27 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें