इस कारण चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं पांच जोड़ी ट्रेनें रास्ते से वापस लौटेंगी, जबकि दो ट्रेनें रूट बदलकर चलायी जायेंगी. मेगा ब्लॉक के कारण टाटानगर होकर चलने वाली चार ट्रेनें समेत कुल 20 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस संबंध में टाटानगर समेत सभी संबंधित स्टेशनों पर दपू रेल मुख्यालय से पत्र भेजा गया है. बताया जाता है कि पुरुलिया और छर्रा के बीच रेल लाइन पर एलएचएस लांचिंग का काम होगा.
Advertisement
दानापुर-टाटा आज नहीं जायेगी पुरुलिया
जमशेदपुर: दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस रविवार को पुरुलिया नहीं जायेगी. यह ट्रेन जयचंडी पहाड़ से आद्रा होते हुए खड़गपुर जायेगी. वहां से टाटानगर लौटेगी. वहीं टाटानगर-धनबाद सुवर्णरेखा (13302) पुरुलिया-बोकारो-राजाबेड़ा-चंद्रपुरा के रास्ते धनबाद जायेगी. दपू रेलवे के आद्रा डिवीजन अंतर्गत पुरुलिया और छर्रा स्टेशन के बीच अप व डाउन लाइन में रविवार (28 जून) को आठ घंटे (सुबह […]
जमशेदपुर: दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस रविवार को पुरुलिया नहीं जायेगी. यह ट्रेन जयचंडी पहाड़ से आद्रा होते हुए खड़गपुर जायेगी. वहां से टाटानगर लौटेगी. वहीं टाटानगर-धनबाद सुवर्णरेखा (13302) पुरुलिया-बोकारो-राजाबेड़ा-चंद्रपुरा के रास्ते धनबाद जायेगी. दपू रेलवे के आद्रा डिवीजन अंतर्गत पुरुलिया और छर्रा स्टेशन के बीच अप व डाउन लाइन में रविवार (28 जून) को आठ घंटे (सुबह 10.15 से शाम 6.15 तक) का ट्रैफिक मेगा ब्लॉक लिया गया है.
रेलवे मेंस यूनियन का विरोध प्रदर्शन 30 को: 30 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में देवराय कमेटी के रिपोर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. जानकारी मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहरलाल ने दी. 30 जून को देवराय कमेटी रेलवे निजीकरण करने संबंधी रिपोर्ट रेलमंत्री सुरेश प्रभु को सौंपेंगे. इसके विरोध में मेंस यूनियन ने विरोध प्रदर्शन व काला दिवस मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement