फोटो है मैरिन ड्राइव एक नजर में : कहां से कहां तक सड़क-मानगो पुल के समीप चिडि़याघर के पीछे की दीवार से लेकर गम्हरिया तक (बीच में टोल ब्रिज भी है)कितना किलोमीटर-10.343 किलोमीटरलागत खर्च-करीब 101 करोड़ रुपयेफोर लेन की चौड़ाई-एक टू लेन की चौड़ाई 9.75 मीटर है जबकि दो लेन है सर्विस लेन-3.5 मीटरजमशेदपुर : मानगो से गम्हरिया तक को जोड़ने वाले मैरिन ड्राइव का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसका उदघाटन 27 जून को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बकायदा भूतनाथ काली मंदिर के पास एक उदघाटन पट भी बना दिया गया है जबकि पूरे सड़क का काम को अंतिम रुप दिया जा रहा है. 27 जून को होने वाले उदघाटन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. टाटा स्टील के अधिकारियों ने भी शुक्रवार को मैरिन ड्राइव का दौरा किया और हालात की जानकारी ली. इस मैरिन ड्राइव का निर्माण कार्य कई वर्षों से चल रहा था, जो अब जाकर पूरा हो पाया है. उदघाटन के मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री सरयू राय और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहेंगे. सर्विस लेन का काम अधूरासड़क पूरी तरह फोरलेन तो बना दिया गया है, लेकिन सर्विस लेन का काम जरूर अधूरा रह गया है. सर्विस लेन को बनाने को लेकर काम चल रहा है लेकिन बारिश के मौसम के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैरिन ड्राइव बनकर तैयार, सीएम करेंगे 27 को उदघाटन
फोटो है मैरिन ड्राइव एक नजर में : कहां से कहां तक सड़क-मानगो पुल के समीप चिडि़याघर के पीछे की दीवार से लेकर गम्हरिया तक (बीच में टोल ब्रिज भी है)कितना किलोमीटर-10.343 किलोमीटरलागत खर्च-करीब 101 करोड़ रुपयेफोर लेन की चौड़ाई-एक टू लेन की चौड़ाई 9.75 मीटर है जबकि दो लेन है सर्विस लेन-3.5 मीटरजमशेदपुर : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement